टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं वे टी20 में 11 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 750 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं
टी20 के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं वे टी20 में 11 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 750 से अधिक छक्के जड़ चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट लेकर टी20 के 300 विकेट पूरे किए वे 300 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ 11वें गेंदबाज हैं मुंबई मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना जरूरी है.
कायरन पोलार्ड ने पारी के 7वें ओवर में क्रिस गेल (1) और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (21) को आउट किया. इस मैच से पहले वे 564 मैच में 25 की औसत से 298 विकेट ले चुके थे. इकोनॉमी 8.22 की थी उन्होंने 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया 15 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है वे 88 टी20 इंटरनेशनल में 38 विकेट झटक चुके हैं वे अभी वेस्टइंडीज टी20 टीम के कप्तान भी हैं.
टी20 में चौके से अधिक छक्के लगाए
कायरन पोलार्ड ने इस मैच से पहले 564 टी20 में 32 की औसत से 11202 रन बनाए दुनिया के सिर्फ 5 खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना सके हैं. एक शतक और 56 अर्धशतक लगाया है. 707 चौके और 757 छक्के जडे यानी वे चौके से अधिक छक्के लगा चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल के 88 मैच में वे 25 की औसत से 1378 रन बना चुके हैं. 6 अर्धशतक लगाया है. यहां भी उन्होंने 80 चौके और 93 छक्के लगाए हैं उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम है वे 546 विकेट ले चुके हैं वे आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलते हैं.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन– रोहित शर्मा क्विंटन डीकॉक सूर्यकुमार यादव सौरभ तिवारी क्रुणाल पंड्या हार्दिक पंड्या काइरन पोलार्ड नाथन कूल्टर नाइल राहुल चाहर जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन– केएल राहुल, मंदीप सिंह क्रिस गेल एडेन मार्करम निकोलस पूरन दीपक हुड्डा हरप्रीत बरार नाथन एलिस मोहम्मद शमी रवि बिश्ननोई और अर्शदीप सिंह.