HBD: सानिया मिर्जा का 35वां जन्मदिन, जानें मिली कौन-2 सी उपाधी

सानिया मिर्जा एक भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं. उनका आज 35वां जन्मदिन है. इस अवसर पर फैंस सानिया को सोशल मीडिया के ज़रिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. सानिया ने अपने करियर में....

  • 924
  • 0

सानिया मिर्जा एक भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं. उनका आज 35वां जन्मदिन है. इस अवसर पर फैंस सानिया को सोशल मीडिया के ज़रिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. 2003 से 2013 यानि उनके रिटायरमेंट तक, सानिया को महिला टेनिस संघ द्वारा भारत की नंबर 1 खिलाड़ी के रूप में स्थान दिया गया था. अक्टूबर 2005 में मिर्जा को टाइम द्वारा "एशिया के 50 नायकों" में से एक नामित किया गया था. 9 मार्च 2010 में, द इकोनॉमिक टाइम्स ने सानिया को "भारत को गौरवान्वित करने वाली 33 महिलाओं" की सूची में शामिल किया था. वहीं  25 नवंबर 2013 को महिलाओं के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के अंतर्राष्ट्रीय दिवस को चिह्नित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें दक्षिण एशिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था. साथ ही उन्हें टाइम पत्रिका की 2016 की दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में नामित किया गया था. खेल कूद में जो युवतियां अपना करियर बनाना चाहती हैं, सानिया उन सभी के लिए एक बड़ी मिसाल रही हैं. हम सानिया की दीर्घ आयु और सुखी जीवन की कामना करते हैं.  

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात के चलते एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT