Hindi English
Login

Haryana Violence: नूंह हिंसा पर हरियाणा सरकार का एक्शन, SP वरुण सिंगला का तबादला

Nuh Violence Update: नूंह में हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सरकार एक्शन मोड़ में दिख रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 04 August 2023

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अब हरियाणा सरकार एक्शन मोड़ में दिख रही है. नूंह के एसपी वरुण सिंगला का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह नरेंद्र बिजारनिया नए एसपी होंगे. वरुण सिंगला बृजमंडल शोभा यात्रा से पहले छुट्टी पर चले गए थे. पुलिस भी तेजी से कार्रवाई रही है.

अब तक 176 लोग गिरफ्तार

अब तक 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की गई है और 176 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. यहां अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है. चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है. वहीं गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज से पहले सदर बाजार, जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. 

नूंह एसपी का तबादला

एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा गया कि नूंह एसपी का तबादला कर दिया गया है. नूंह में हुई हिंसा के समय छुट्टी पर गए थे. अब सिंगला को भिवानी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने 3 अगस्त को एक आदेश जारी कर बताया कि नरेंद्र बिजारनिया जो सिंगला की अनुपस्थिति में अतिरिक्त प्रभाव संभाल रहे थे. नूंह के नए एसपी होंगे.

कर्फ्यू में दी गई ढील

शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील देने के समय में सुबह एसपी, उपायुक्त ने बदलाव कर दिया है. जिसके बाद लोग दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक जरूरी समान खरीद सकेंगे. इससे पहले सुबह 10 बजे ढील थी. रात में पुलिस अधिकारियों ने खुलवाई पुन्हाना, नूह फिरोजपुर झिरका, तावडू की सब्जी मंडी में लोग एक-एक कर सब्जी लेने की आने लगे हैं. 



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.