बढ़ते प्रदूषण की वजह से हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम और झज्जर के स्कूल आज से बंद रहने वाले हैं. अगले आदेश आने तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली और उससे सटे राज्यों में प्रदूषण की बढ़ती समस्या लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है. प्रदूषण की वजह से हरियाणा के फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम और झज्जर के स्कूल आज से बंद रहने वाले हैं. सरकार के अगले आदेश आने तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. दरअसल दीपावली के बाद से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बढ़ा है.
शुक्रवार के दिन जब सुनवाई हुई उस दौरान जब यूपी सरकार के वकील रंजीत कुमार ने कहा कि यूपी डाउन विंड है जबकि हवा ज्यादातर पाकिस्तान की ओर से आती है. ऐसे में यूपी की चीनी मिल और दूध की फैक्ट्रियों पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए. इस पर प्रधान न्यायाधीश रमना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि तो अब आप पाकिस्तान की इंडस्ट्रीज को बैन करवाना चाहते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
इस दौरान वकील रंजीत कुमार ने चीनी मिलों के बंद होने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इससे किसानों को काफी ज्यादा दिक्कत होगी जबकि ये मिले दिल्ली से 90 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है. ऐसे में चीन मिलों के लिए 8 घंटे काफी है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप आयोग के पास जाइए, उनको बताइए वो फिर फैसला करेंगे. 'इससे पहले, प्रदूषण मामले को लेकर मीडिया रिपोर्टस पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर नाराजगी जताई और कहा, कुछ लोग ये कहने लगे कि हम स्टूडेंट्स के समर्थन में नही हैं. हमने ये कब कहा कि हम दिल्ली सरकार को चलाकर प्रशासन करेंगे? आज के पेपर देखिए. आप जा सकते हैं और लोगों को समझा सकते हैं. हम नहीं कर सकते.
CJI ने अपनी तरफ से कहा कि वीडियो सुनवाई में ये बात साफ नहीं हो पा रही है कि कौन रिपोर्ट कर रहा है? हमें कुछ लोगों ने ऐसा बताया कि हम छात्रों के कल्याण के पक्ष में नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और एनसीआर को सारे उपायों का पालन करने के निर्देश दिए और मामले को लंबित रखा. मामले में अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होने वाली है.