Haryana Reservation: प्रमोशन में आरक्षण, हरियाणा में ग्रुप A और B में रिजर्व कैटेगरी को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण

Scheduled Caste Promotion: CM मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान ऐलान करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर
  • 285
  • 0

Scheduled Caste Promotion: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, अब हरियाणा सरकार ग्रुप A और B श्रेणी की सरकारी नौकरियों में आरक्षण नीति लागू करेगी. एक सप्ताह के भीतर इसकी अधिसूचना भी जारी हो जाएगी. सीएम ने विधानसभा इसका ऐलान करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से उच्चस्तरीय सरकारी पदों पर सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए प्रमोशन के अवसर बढ़ेंगे. 

पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20% आरक्षण की घोषणा

बता दें कि CM मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा सत्र के दौरान ऐलान करते हुए कहा कि ग्रुप ए और बी श्रेणी की सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जाति को प्रमोशन में आरक्षण मिलेगा. उन्होंने पदोन्नति में अनुसूचित जाति के लिए 20% आरक्षण की घोषणा की है. 

सीएम खट्टर का बयान 

सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए ग्रुप C एवं D (कैटेगरी की सरकारी नौकरियों) में पदोन्नति में आरक्षण था, लेकिन ग्रुप A एवं B कैटेगरी में नहीं था. हमने इसका प्रवधान किया है. एक सप्ताह में इसकी अधिसूचना जारी हो जाएगी. हमने आंकड़े इकट्ठे किए हैं और जिन लोगों की पदोन्नति होनी है वह की जाएगी. सीएम खट्टर ने इस बात का भी जोर देते हुए कहा कि नई आरक्षण प्रणाली पदोन्नति के सभी चरणों में आरक्षण का विस्तार करेगी. इससे  सभी नौकरियों में आरक्षित समुदायों के लिए निरंतर समर्थन और प्रतिनिधित्व सुनिश्त हो सकेगा. 

डिप्टी सीएम ने फैसले का किया स्वागत 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सीएम खट्टर के इस फैसले का स्वागत किया है. इसके साथ ही सरकार से पदोन्नति में बकाया को दूर करने का आग्रह किया. विधानसभा डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के नेतृत्व में बीसी A वर्ग को निकाय चुनाव में आरक्षण के बिल पर भी उन्होंने आभार जताया. अनुसुचित जाति को सरकारी नौकरी की A, B कैटेगरी में पदोन्नति में आरक्षण देने पर राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार समेत कई विधायकों ने मुख्यमंत्री खट्टर का आभार जताया है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT