हरियाणा: कांग्रेस-एसपी के बीच देखने को मिलेगा ये विवाद! क्या बढ़ेगी अखिलेश यादव की ताकत?

हरियाणा में जल्दी चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सियासी हलचल काफी तेजी से देखने को मिल रही है। इस चुनाव का हिस्सा बनने वाली हर पार्टी अपनी-अपनी ताकत इस चुनाव के लिए लगाने में जुटी हुई है।

  • 93
  • 0

हरियाणा में जल्दी चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सियासी हलचल काफी तेजी से देखने को मिल रही है। इस चुनाव का हिस्सा बनने वाली हर पार्टी अपनी-अपनी ताकत इस चुनाव के लिए लगाने में जुटी हुई है। इन सबके जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी के बीच गठजोड़ हो जाने के बाद कांग्रेस और समाजावादी  के बीच भी गठजोड़ होने की संभावना बनी हुई है। इसको लेकर चर्चा इस वक्त जोरों पर है। इस चीज पर दोनों पार्टी के नेता कुछ भी बोल रहे हैं। लेकिन ऐसी खबर सामने आई है कि एसपी ने कांग्रेस को यूपी के बदले हरियाणा में कुछ सीटें छोड़ने की शर्त रख दी है। ऐसे में कई सवाल यहां पर उठते हैं।

क्या जेजेपी और एएसपी के बीच समझौते के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव भी हरियाणा में साथ आएंगे? क्या जाट-जाटव गठजोड़ का तोड़ होगा एसपी-कांग्नेस का गठबंधन? इन सबके बीच एक न्यूज चैनल की तरफ से ये सवाल किया गया कि क्या एसपी की हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है? क्या राहुल गांधी और अखिलेश यादव में हरियाणा चुनाव को लेकर बात हुई है? तो इसका जवाब देते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा, ‘इस बारे में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष या फिर पार्टी के प्रवक्ता ही जवाब देंगे। मैं इस समय अपने क्षेत्र में हूं और इस बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है और ना ही मैं अधिकृत हूं।’

पिछले लोकसभा चुनाव में हुआ ये विवाद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस और एसपी के बीच गठबंधन टूटते-टूटते बचा था। उस वक्त राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच दूरियां बढ़ गई थी। ज्यादा सीट मांगने को लेकर ये विवाद शुरू हुआ था।


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT