Story Content
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने ओपन स्कूल 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत है. 10वीं में 30 पर्सेंटाइल, 11वीं में 10 फीसदी और 12वीं में 60 फीसदी के फॉर्मूले पर रिजल्ट घोषित किया गया है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर देखा जा सकता है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की जानकारी दी है.
आपको बता दें कि यह परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। ये परीक्षाएं शिक्षा विभाग और हरियाणा सरकार के निर्देश पर रद्द की गई हैं. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रिजल्ट की जानकारी देते हुए 12वीं कक्षा में कुल दो लाख 21 हजार 263 छात्रों को पास किया है. जिसमें 1 लाख 14 हजार 416 छात्र व एक लाख 6 हजार 847 छात्राएं पास हुईं, वहीं हिंदी रिजल्ट में कंपार्टमेंट के 5,567 छात्र भी पास हुए हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 12वीं का रिजल्ट 30-10-60 के फार्मूले पर घोषित किया गया है, जो 100 फीसदी था. उन्होंने बताया कि इस फॉर्मूले के आधार पर 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 10वीं के आधार पर 30 अंक, 11वीं कक्षा के आधार पर 10 अंक और 12वीं कक्षा के आधार पर 60 अंक जोड़े गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 2021 का 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत, वर्ष 2020 का परिणाम 80.34 प्रतिशत, वर्ष 2019 का परिणाम 74.48 प्रतिशत, वर्ष 2018 में 63.84 प्रतिशत रहा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.