कोई भी श्रध्दालु अगर गंगा स्नान के लिए जाना चाह रहा हो, उसे वहीं रोक दिया जाएगा. इस वजह से बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही हैं. पुलिस ने बैनर लगाकर भी स्नानार्थियों को वापस घर लौटने को चेताया है.
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच देश के सभी राज्यों में अलग-अलग तरीके के पाबंधि लगाए जा रहे है. इसी बीच आज मकर संक्राति के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार में भी गंगा स्नान को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Corona cases in India: कोरोना की डरावनी रफ्तार, मिले 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए मरीज
इस वजह से बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंन लगा दी गई है. तीर्थयात्रियों को रोकने के लिए प्रदेश की सीमाओं पर अर्धसैनिक पुलिस बल को तैनात किया गया है. कोई भी श्रध्दालु अगर गंगा स्नान के लिए जाना चाह रहा हो, उसे वहीं रोक दिया जाएगा. इस वजह से बॉर्डर पर वाहनों की लंबी लाइनें लग रही हैं. पुलिस ने बैनर लगाकर भी स्नानार्थियों को वापस घर लौटने को चेताया है.
प्रतिबंध लगने से वहां के व्यापारी लोग काफी नाराज नजर आ रहे है. उनसब का कहना है कि व्यापार चौपट हो जाएगा. प्रशासन को कोविड नियमों का पालन करवाते हुए गंगा स्नान की अनुमति देनी चाहिए.