Hindi English
Login

घड़ियों के विवाद पर हार्दिक पांड्या ने दी सफाई, बताया कहां से खरीदी और क्या है कीमत

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी दो घड़ियां मुंबई कस्टम विभाग द्वारा जब्त किए जाने को लेकर अब अपनी सफाई दी है. खिलाड़ी ने घड़ियों की असली कीमत बताई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 16 November 2021

भारतीय टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दो घड़ियां अपनी मुंबई कस्टम विभाग द्वारा जब्त किए जाने को लेकर अपना बयान जारी किया है.  हार्दिक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं अपनी इच्छा से मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क काउंटर पर अपने साथ लाए गए सामनों के बारे में जानकारी देने और जरूरी सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए गया था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिन घड़ियों की कीमत के बारे में सोशल मीडिया पर जो अफवाह चल रही है कि उसकी कीमत पांच करोड़ है तो बता दूं कि उसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है.

हार्दिक पांड्या ने अपने ट्वीट के जरिए लिखा, ’15 नवंबर की सुबह जब मैं दुबई से वापस आ रहा था, तब मैं अपना बैग लेने के बाद खुद ही मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम काउंटर पर गया और वहां से लाई गई सभी आइटम को दिया, कस्टम ड्यूटी भरी. सोशल मीडिया पर गलत तरह से चीजों को फैलाया जा रहा है, मैं इन सभी चीजों के बारे में सही बात बताना चाहता हूं’. 

साथ ही हार्दिक पांड्या ने ये भी लिखा लिखा, ‘दुबई से जो मैंने सामान खरीदा था, वापसी के दौरान मैंने खुद ही उनकी जानकारी दी और कस्टम ड्यूटी भरने को तैयार था. कस्टम डिपार्टमेंट  ने सभी जरुरी कागज मांगे हैं, जो हम दे रहे हैं. कस्टम विभाग अभी ड्यूटी का हिसाब लगा रहे हैं, जो मैं भरने को तैयार हूं. साथ ही घड़ी की कीमत 1.5 करोड़ है, ना कि 5 करोड़ रुपये जिस प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं. 

हार्दिक पांड्या ने सफाई रखते हुए कहा कि मैं कानून को मानने वाला नागरिक हूं, सभी सरकारी एजेंसियों का सम्मान करता हूं. जो भी कागज की जरूरत होगी मैं कस्टम विभाग को देने के लिए तैयार हूं, मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो पूरी तरह गलत हैं. आपको बता दें कि सोमवार को देर शाम को ऐसी जानकारी सामने आई थी कि मुंबई एयरपोर्ट पर हार्दिक पंड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियों को जब्त किया था. ऐसा दावा किया जा रहा था कि खिलाड़ी की इन घड़ियों को कस्टम विभाग ने जब्त किया है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.