Harbhajan Singh ने किया संन्यास लेने का ऐलान, 23 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हरभजन सिंह ने साल 1998 में डेब्यू किया था

  • 1168
  • 0

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. हरभजन सिंह ने साल 1998 में डेब्यू किया था और अब 23 साल बाद उन्होंने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहने का फैसला किया है. हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट की शुरुआत सिर्फ 17 साल की उम्र में की थी और आज वह 41 साल के हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Omicron: योगी ने किया बड़े फैसले का ऐलान, अब यूपी में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू 

हरभजन सिंह ने 1998 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने उसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. उन्होंने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. तब से 2015 तक उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए जबकि दो शतकों के साथ 2235 रन भी बनाए. वहीं, 236 मैचों में उन्होंने 269 विकेट लिए और 1237 रन बनाए. T20 की बात करें तो यहां उनके नाम 28 मैचों में 25 विकेट हैं.


ये भी पढ़ें- लुधियाना कोर्ट के टॉयलेट में हुआ धमाका, संदिग्ध के उड़े चिथड़े

T20 में डेब्यू. हरभजन सिंह अनिल कुंबले और आर अश्विन के बाद भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट लिए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT