Story Content
सोशल मीडिया पर इमोजी का अपना एक अलग महत्व है. मैसेज या पोस्ट करते समय ये हमारी फीलिंग्स बन जाती है. आज यानी 17 जुलाई को देशभर में इमोजी डे मनाया जा रहा है. इस दिन को खास बनाने के लिए एक दिन पहले Facebook ने नई इमोजी (Emoji) को लॉन्च किया है. इसे साउंडमोजीज (SoundMojis) के नाम से जाना जाता है. Facebook ऐसी इमोजी बनाने वाली पहली कंपनी बन गयी है.
क्या होता है SoundMojis ?
ये इमोजी का ही एक रूप है. इसमें साउंड इफेक्ट्स होते हैं, जो बेहद मज़ेदार होते हैं. अब आप मैसेज करते समय अपनी भावनाओं को और अच्छे से व्यक्त कर सकते हैं. इमोजी का ये अडवांस रूप है.
कैसे इस्तेमाल करें
- Facebook Messenger के SoundMoji का इस्तेमाल करने कि लिए यूजर को सबसे पहले Messenger app ओपन करना होगा
- फिर चैटिंग बार के टाइपिंग एरिया पर टैप करना होगा. इसके बाद स्माइली फेस पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद एक्सप्रेशन मेन्यू खुल जाएगा। इसके बाद लाउड स्पीकर आइकन खोलना होगा
- इसके बाद यूजर इमोजी साउंड को भेजने से पहले प्रीव्यू कर पाएंगे
- इसके बाद यूजर अपनी पसंदीदा साउंडमोजी को भेज पाएंगे
रोजाना करीब 2.4 बिलियन मैसेज को emojis के साथ भेजे जाते हैं. इमोजी के साथ कई सारे कलर और वाइब्रेशन को शामिल करने का ऑप्शन होगा. Facebook Messenger के वाइस प्रेसिडेंट Loredana Crisan ने बताया कि जो बात शब्दों से नहीं कही जा सकती है, उसे इमोजी से कहना आसान होता है. लेकिन अब आपकी इमोजी भी बात कर सकती है। आप इमोजी के साथ क्या साउंड भेजना चाहते हैं, उसे ऐड करने का भी ऑप्शन होगा.
अब आप भी अपनी ज़िंदगी को बेहतरीन कर सकते हैं. जल्दी ही अपने दोस्तों और परिजनों को साउंडमोजी भेजें.
Comments
Add a Comment:
No comments available.