Story Content
साउथ से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. फाइनली आज वह सोहेल कथूरिया की दुल्हनिया बन गई हैं. एक्ट्रेस की शादी से पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. जिसमें हंसिका और सोहेल दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ-साथ हंसिका की शादी के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें दुल्हन बनी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
हाथ में हाथ डाले घर में एंट्री
हंसिका ने अपनी शादी के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला खूबसूरत लाल लहंगा चुना है. टाइट मेकअप, माथे पर छोटा सा मांग टीका, हाथों में कली पहने हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सोहेल कथूरिया ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क वाली शेरवानी में नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही तस्वीर और वीडियो में कपल को हाथ में हाथ डाले घर में एंट्री करते देखा जा सकता है. खुशी ने दोनों के चेहरे की चमक और भी बढ़ा दी है.
मोटवानी की शादी का वीडियो
हंसिका मोटवानी की शादी का वीडियो फुटेज हंसिका ऑफिशियल नाम के एक फैन पेज ने शेयर किया है. एक वीडियो में हंसिका को लंबा घूंघट और जयमल के लिए फूलों की चादर ओढ़े देखा जा सकता है. ब्राइडल वियर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
हंसिका मोटवानी और सोहेल ने जयपुर में अरावली पहाड़ियों के बीच मुंडोता किले में शाही अंदाज में शादी की. इनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी यहीं हुए थे. जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.