आतंकी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी एक गलती की वजह से बड़ा धमाका ना हो सका. अगर वह गलती नहीं होती, तो पटरी पर चल रही ट्रेन में बड़ा धमाका होता.
दरभंगा ब्लास्ट मामले में हुआ बड़ा खुलासा, गिरफ्तार आतंकी नासिर ने NIA पूछताछ के दौरान जो राज खोले उन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे. आतंकी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी एक गलती की वजह से बड़ा धमाका ना हो सका. अगर वह गलती नहीं होती, तो पटरी पर चल रही ट्रेन में बड़ा धमाका होता. आतंकी का इरादा छोटे नुकसान से नहीं था बल्कि उसकी साजिश तो पूरे ट्रेन को उड़ाने की ही थी.
पूरा मामला
बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन विस्फोट मामले में उनकी गिरफ्तारी जारी रखते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. आरोपी मोहम्मद सलीम अहमद उर्फ हाजी सलीम और काफिल उर्फ कफील हैं, दोनों उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना के रहने वाले हैं. बुधवार को एनआईए ने हैदराबाद के मल्लेपल्ली से भाइयों मोहम्मद नासिर खान और इमरान मलिक को गिरफ्तार किया। ये भी कैराना कस्बे के रहने वाले हैं.
दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर कम तीव्रता वाले पार्सल बम विस्फोट के बाद मूल रूप से दरभंगा रेलवे पुलिस ने 17 जून को मामला दर्ज किया था. यह पार्सल ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचा। एनआईए ने 24 जून को फिर से मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मो. सलीम अहमद और काफिल मामले में प्रमुख साजिशकर्ता हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने फरवरी 2021 के महीने में हाजी सलीम के आवास पर मुलाकात की और चलती ट्रेन में आईईडी लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया ताकि जान-माल का व्यापक नुकसान हो सके.