Story Content
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट का मामला सामने आया है. यहां चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने कैश वैन से लूट को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले कैश वैन के चालक व कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाला, फिर पिस्टल की नोक पर पूरी घटना को अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें:यूपी में तेजी से पैर पसारता कोरोना, सीएम योगी ने इन जिलों में मास्क अनिवार्य करने के दिए निर्देश
साइबर सिटी गुरुग्राम में हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों को डर है कि राहगीरों का क्या होगा जब हथियारबंद बदमाश कैश वैन से करोड़ों रुपये की लूट को अंजाम दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें:ये हैं भारत की 5 खूबसूरत जगह, जहां आप देख पाएंगे एक से एक शानदार नजारे
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहनों के नंबर निकालने का प्रयास कर रही है, ताकि कैश वैन से एक करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.
Comments
Add a Comment:
No comments available.