Story Content
गुजरात के मुख्यमंत्री का इस्तीफा देने के बाद आज नए मुख्यमंत्री का चयन हो चुका है. आज से राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल होंगे. केंद्र पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में ये फ़ैसला लिया गया है. आपको बता दे कि शनिवार यानि कल के दिन ही विजय रुपानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर से इस्तीफा दिया था.
विजय रुपानी के बाद पार्टी में कई लोग ऐसे थे जिनका नाम मुख्यमंत्री के रूप में लिया जा सकता था जैसे की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, गुजरात के डिप्टी सीएम नीतिन पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल।
पिछले कई दिनों से ये विषय चर्चा में थी कि विजय रुपानी इस्तीफा लेंगे. उसके बाद बीते गुरूवार को ग्रह मंत्री अमित शाह इलाहाबाद भी पहुंचे थेजिसके बाद से ही वह का रंग-रूप बदला-बदला सा नजर आने लगा था.
जानिए कौन है भूपेंद्र भाई पटेल
आपके जानकारी के लिए बता दे कि भूपेंद्र भाई रजनीकान्त पटेल एक पार्टीदार समुदाय से आते है. 2017 में इन्होंने कांग्रेस के शशिकांत वशुदेवभाई पटेल को विधानसभा सीट पर हराया था. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद जिले की घाटलोदिया से बीजेपी विधायक भी है. मुख्यमंत्री पटेल अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे है. इसके अलावा वो अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी रह चुके है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.