Hindi English
Login

सरकार ने हरियाणा को दिया तोहफा, 24 घंटे मिलेगी बिजली

हरियाणा सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 78 गांवों के लोगों को खास तोहफा दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 03 August 2022

हरियाणा सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 78 गांवों के लोगों को खास तोहफा दिया है. अब इन गांवों में आज से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत 78 और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। इससे अब प्रदेश के 5387 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है.

कैथल जिले का एक गांव शामिल

जिन गांवों को रोशन किया जाएगा उनमें सोनीपत जिले के नौ, पानीपत के 12, रोहतक और झज्जर के छह-छह और कैथल जिले का एक गांव शामिल है. इसी तरह चरखी दादरी के 18, भिवानी के 19 और हिसार के सात गांव रोशन होंगे. अब तक प्रदेश के 5309 गांवों में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी.

राज्य सरकार का कहना है कि वर्तमान में राज्य के 76 प्रतिशत से अधिक गांव पूरी तरह से रोशन हो चुके हैं और दस जिले पूरी तरह से रोशन हो चुके हैं. इनमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.