Story Content
हरियाणा सरकार ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के 78 गांवों के लोगों को खास तोहफा दिया है. अब इन गांवों में आज से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत 78 और गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया है। इससे अब प्रदेश के 5387 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है.
कैथल जिले का एक गांव शामिल
जिन गांवों को रोशन किया जाएगा उनमें सोनीपत जिले के नौ, पानीपत के 12, रोहतक और झज्जर के छह-छह और कैथल जिले का एक गांव शामिल है. इसी तरह चरखी दादरी के 18, भिवानी के 19 और हिसार के सात गांव रोशन होंगे. अब तक प्रदेश के 5309 गांवों में चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही थी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.