आजकल आवारा कुत्तों के काटने के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार इस विषय को लेकर चिंता में है और सेफ्टी के तरीके भी बताएं है।
आजकल आवारा कुत्तों के काटने के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में सरकार इस विषय को लेकर चिंता में है और सेफ्टी के तरीके भी बताएं है। कई बार ऐसा होता है कि जब हम राह चलते हैं, तो आवारा कुत्ते हम पर हमला करने की कोशिश करते हैं ऐसे में लोग कुत्तों से बचने के लिए भागने लगते हैं। जब भी कुत्ते हमला करें, तो भागने के बारे में मत सोचिए इस तरह से वह ना चाहते हुए भी काट लेते हैं। बता दें कि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने कुत्तों के हमले को देखते हुए कुछ जरूरी उपाय बताए हैं, जिससे कुत्तों के हमले से खुद की सेफ्टी की जा सकती है।
Keep the peace: Avoid direct eye contact with dogs to prevent bites. #DogSafety #PreventRabies #VaccinateNow pic.twitter.com/BZj658xCmS
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) May 14, 2024
डॉग बाइट से बचने के तरीके
अब तक कुत्ते के हमले का आंकड़ा
आए दिन कुत्तों के काटने का मामला सामने आ रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, भारत में आवारा कुत्तों की बात करें तो 6.2 करोड़ का अनुमान है। वही, पालतू कुत्तों की बात करें तो इनकी संख्या 3.1 करोड़ है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कुत्तों के हमलों से हजारों लाखों लोगों की मौत हो रही है, ज्यादातर मौत भारत में हो रहा है।