दिल्ली में आज यानी बुधवार 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है जोकी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है.
देश की राजधानी दिल्ली को ठंड ने अलविदा कह दिया है. दिल्ली में अब ठंड का असर खत्म होने लगा है. दिल्ली में आज यानी बुधवार 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है जोकी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. इसकी वजह दिन में तेज धूप बताई जा रही है.
बदलेगा मौसम का मिजाज
हालांकि IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 19-20 फरवरी को दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं इस सप्ताह के अंत में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है लेकिन तापमान में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है.
भारत के मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज 16 फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. IMD ने पूरे सप्ताह मौसम के सूखे रहने का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases: लगातार कम हो रहें हैं कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में हुई 514 मरीजों की मौत