टोक्यो गेम्स ओलंपिक 2020 के इतिहास में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टीवी के चर्चित शो केबीसी 13 में नजर आने वाले हैं.
टोक्यो गेम्स ओलंपिक 2020 के इतिहास में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा टीवी के चर्चित शो केबीसी 13 में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी पी श्रीजेश भी नजर आएंगे. चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो की एक झलक शेयर की है. शो का प्रसारण 17 सितंबर को होगा.
चैनल ने शो का जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें अमिताभ बच्चन का जोश देखते ही बन रहा है. वीडियो को शेयर कर चैनल लिखा है, 'अपने देश का नाम रोशन करके...केबीसी 13 के मंच पर आ वाले हैं..टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और श्रीजेस, सुनिए उनके संघर्ष और ओलंपिक्स के अनुभव को कौन बनेगा करोड़पति में.'
आपको बता दें, नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को हुए फाइनल में भारत के लिए भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. यह भारत के इतिहास में किसी एथलीट के बीच पहला स्वर्ण पदक है. इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे देश में मनाया गया वहीं पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हॉकी खिलाड़ी पी श्रीजेस ने भी देश का नाम रौशन किया.