देश में शनिवार को सोने व चांदी के नए दाम जारी किए गए. नए दामों पर गौर की जाए तो भारतीय सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बढ़ोत्तरी की है.
देश में शनिवार को सोने व चांदी के नए दाम जारी किए गए. नए दामों पर गौर की जाए तो भारतीय सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बढ़ोत्तरी की है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 24 कैरेट सोने का दाम में 810 रुपये तो वहीं, चांदी के दाम में 2000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज में भी सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है.
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी
आगामी दिनों में त्यौहार और शादियों का सीज़न शुरू होने वाला है जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
1. राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोने का दाम 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो वहीं, चांदी 57,000 प्रति किलो रही.
2. कानपुर में 24 कैरेट सोना 51,800 जबकि चांदी का भाव 57,200 प्रति किलो पर है.
3. आगरा में 24 कैरेट सोना का भाव 51,800 प्रति 10 ग्राम पर है तो चांदी 57,000 प्रति किलो पर बिक रहा है.
4. मेरठ में 24 कैरेट सोना 52,000 प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी 57,500 प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है.
5. प्रयागराज में 24 कैरेट सोना 52,500 पर बिक रहा है तो वहीं चांदी 56,500 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है.
6. गोरखपुर में 24 कैरेट सोना 52,109 जबकि चांदी का भाव 57,000 प्रति किलो पर है.