Story Content
भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 3 अगस्त 2021 को सोने की कीमत में गिरावट का रुख रहा. इससे आज भी सोना 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बना हुआ है. वहीं चांदी की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 66,444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने में गिरावट का रुख रहा, वहीं चांदी की कीमत में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ.
सोने की नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट दर्ज की गई. इससे कीमती पीली धातु 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे रही. राजधानी दिल्ली में आज 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव 46,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव गिरकर 1,810 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
चांदी का आज का बंद भाव
चांदी के भाव में आज भी गिरावट रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी का भाव 372 रुपये की गिरावट के साथ 66,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव में आज कोई खास बदलाव नहीं दिखा और यह 25.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बीच रुपया आज डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ 74.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.