धनतेरस पर घटी सोने की कीमत, चांदी में हुई बढ़ोतरी

धनतेरस और दिवाली से पहले सोने की कीमत में घट गई है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी पर गोल्ड के दाम में 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

  • 1019
  • 0

ऐसे माना जाता है कि दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस के रोज़ सोना, चांदी या बर्तन खरीदना घर की सुख-संम्पत्ति के लिए शुभ होता है. हिन्दू धर्म में दिवाली के साथ धंतेरस का भी बड़ा महत्व है. बाज़ार में पिछले एक महीने से दिवाली की रौनक छाई हुई है. वहीं दिवाली की खरीदारी भी ज़ोरो शोरो पर है. ऐसे में लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आपको बता दें  धंतेरस से पहले सोने की कीमत घट चुकी है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी पर गोल्ड के दाम में 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद  सर्राफा  बाज़ार में सोना घटकर 47,765 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी के मूल्य में तेजी से देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी पर चांदी0.09 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 65050 रूपये व्यापार कर रहा है.    

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT