Twitter India के एमडी को पुलिस ने नोटिस भेजा है, जिसको लेकर अब जानिए उन्हें कब तक जवाब देना होगा.
गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग अब्दुल समद की दाढ़ी काटने वाली घटना में भडकाऊ वीडियो ट्रेंड होने के चलते पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को नोटिस जारी किया है. नोटिस में ये कहा गया है कि उन्हें सात दिन के भीतर लोनी बॉर्डर थाने में जाकर अपना बयान दर्ज कराना होगा. अधिकारी की ओर से ये नोटिस जारी किया गया है. यह मुंबई स्थित कार्यालय के पत्ते पर ये नोटिस भेजा गया है.
वही, इन सबसे पहले पुलिस की ओर से 12 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है, जिसमें पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के केस में नामजद किए गए आरोपियों की सूचना मांगी. इतना ही नहीं उस ट्वीट को री ट्वीट करने वाले लोगों की लिस्ट भी उपलब्ध कराने की भी बात कही है. ट्विटर को जवाब देने के लिए 15 दिन तक का ही वक्त दिया गया है.
भारत सरकार द्वारा बनाए गए नए आईटी कानून के सामने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को झुकना पड़ा. ज्ञात हो कि माइक्रो ब्लोगिंग वेबसाइट भारत सरकार के नए कानून को मानने से इंकार कर रहा था, इस वजह से भारत सरकार और ट्विटर के बीच काफी बहस भी हो गई. हालांकि फेसबुक, शेयरचैट जैसी कंपनियां बहुत पहले ही ये कानून मान चुकी है, मगर ट्विटर समय ले रहा था.
भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सोशल मीडिया कंपनियों को नए आईटी कानून मानना ही पड़ेगा. अगर कोई कंपनी नहीं मानेगी तोे उसे भारत में बैन कर दिया जाएगा. हालांकि सरकार के नए कानून को ट्विटर ने स्वीकार कर लिया है.