Video: स्वर्णिम विजय पर्व में जनरल रावत का आखिरी वीडियो, देखिए यहां

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था, देखिए उनका ये आखिरी वीडियो.

  • 1289
  • 0

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है और वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत हो गई थी. हालांकि जनरल रावत ने अपनी मौत से एक दिन पहले एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने 1971 के युद्ध में जीत की बधाई दी थी और इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी थी. उनका आखिरी वीडियो संदेश 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए 'स्वर्णिम विजय पर्व' में दिखाया गया था. दरअसल उनका यह वीडियो इसी कार्यक्रम के लिए 7 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 8 दिसंबर को एक दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई थी.


मिली जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में जनरल रावत ने कहा था, 'स्वर्ण विजय उत्सव के अवसर पर मैं भारतीय सेना के सभी वीर जवानों को हार्दिक बधाई देता हूं. हम 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं. इस पावन पर्व पर सशस्त्र बलों के वीर जवानों को नमन करते हुए मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं. इसी के साथ उन्होंने स्वर्ण विजय उत्सव की जानकारी देते हुए आगे कहा था, 'इंडिया गेट पर 12 से 14 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. यह बड़े सौभाग्य की बात है कि हमारे वीर शहीदों की स्मृति में स्थापित अमर जवान ज्योति की छाया में विजय पर्व का आयोजन हो रहा है. हम सभी देशवासियों को इस विजय उत्सव के उत्सव में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते हैं. हमें अपनी सेनाओं पर गर्व है, आइए मिलकर जीत का जश्न मनाएं. जय हिन्द.'

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT