गाजीपुर में बच्चों को लेकर हुए झगड़े को लेकर विवाहिता ने एक भयानक कदम उठाया है. उसने अपने चार बच्चों में से तीन को जहर दे दिया. अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई.
गाजीपुर में बच्चों को लेकर हुए झगड़े को लेकर विवाहिता ने एक भयानक कदम उठाया है. उसने अपने चार बच्चों में से तीन को जहर दे दिया. अस्पताल में दो बच्चों की मौत हो गई. तीसरे बच्चे की हालत नाजुक है. चौथा बच्चा अपनी नानी के साथ खेत में रहने के कारण बाल-बाल बच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ऐसा माना जाता है कि वह चारों बच्चों को जहर देकर आत्महत्या करना चाहती थी, लेकिन किसी कारण से अंतिम समय में खुद जहर खाने की उसकी मंशा बदल गई.
बताया जाता है कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के सैत बांध निवासी बालेश्वर यादव की शादी ढडनी भानमाल राय थाना सुहवाल निवासी लालजी यादव की पुत्री सुनीता से हुई थी. बालेश्वर यादव दिल्ली में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं. दोनों के चार बच्चे हैं. बालेश्वर की पत्नी सुनीता करीब एक सप्ताह पहले अपने देवर से विवाद के बाद मायके आई थी.
जहर खाकर तीनों बच्चों की हालत नाजुक हो गई तो अफरातफरी मच गई. परिजन तीनों बच्चों को जिला अस्पताल ले गए. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हिमांशु और प्रियांशु की मौत हो गई. सुप्रिया यादव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया है.