Gayatri Jayanti 2022: महामंत्र का करें जाप, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

11 जून यानी आज के दिन गायत्री जयंती है. आज के दिन महामंत्र यानी गायत्री मंत्र का जाप करके भक्त अपनी माता को प्रसन्न करते हैं.

  • 861
  • 0

आज गायत्री जयंती है वही जयंती के इस दिन का विशेष महत्व होता है. माता गायत्री के भक्त पूरे विधि विधान के साथ महामंत्र करके गायत्री मां की पूजा करते हैं. साथ ही इसका फल शुभ होता है. हिंदू धर्म का सर्वश्रेष्ठ मंत्र गायत्री मंत्र को माना जाता है.

आज का दिन खास

हिंदू धर्म के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गायत्री जयंती के रूप में मनाया जाता है. वही इस साल यह 11 जून को पड़ा है और आज के दिन शनिवार भी है. आपको बता दें कि माना जाता है गायत्री जयंती के इस दिन को जो भक्त माता गायत्री की विधि पूर्वक पूजा करके महामंत्र करते हैं उनके लिए आज का दिन खास हो जाता है साथ ही शुभ फल की प्राप्ति होती है.

यह भी पढ़ें : महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, अनुपम खेर ने फैंस के साथ शेयर की जानकारी

महामंत्र का जाप देगा लाभ

यह तो आप जानते ही होंगे कि गायत्री मंत्र में कितनी शक्ति होती है. यह सभी मंत्रों में एक महामंत्र है. गायत्री मंत्र के कई लाभ हैं. जैसे अगर पति पत्नी को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है या कोई बाधा आ रही है तो हर महीने दंपत्ति को सूर्योदय होने से पहले 1100 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. क्रोधी व्यक्ति के लिए गायत्री मंत्र अत्यंत लाभकारी है. इससे व्यक्ति का क्रोध शांत होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है. वही व्यापारी लोगी इस मंत्र का जाप करके अपने हो रहे लगातार नुकसान से निजात पा सकते हैं. यह मंत्र विद्यार्थियों के लिए भी लाभकारी है मन को एकाग्रता मिलती है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT