Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अरबों के घर में रहते है गौतम अडानी, महल से कम नहीं है

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक गौतम अडानी को आज हर कोई जानता है. गौतम अडानी ने अरबों की संपत्ति अर्जित की है. वहीं गौतम अडानी भी चर्चाओं में काफी सक्रिय रहते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | व्यापार - 30 March 2023

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक गौतम अडानी को आज हर कोई जानता है. गौतम अडानी ने अरबों की संपत्ति अर्जित की है. वहीं गौतम अडानी भी चर्चाओं में काफी सक्रिय रहते हैं. जहां एक ओर गौतम अडानी एक अमीर व्यक्ति हैं, वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी के पास कई संपत्तियां हैं और उनका घर भी बहुत आलीशान है. आज हम आपको गौतम अडानी के घर के बारे में बताने जा रहे हैं.

लुटियंस में करोड़ों रुपये का बंगला 

गौतम अडानी के देश-विदेश में कई घर हैं. इनमें गौतम अडानी का दिल्ली के लुटियंस में करोड़ों रुपये का बंगला भी शामिल है. यह बहुत मजेदार है. दिल्ली का घर किसी महल से कम नहीं लगता. इस घर की कीमत करीब 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है. दिल्ली में अडानी का घर काफी बड़ा है और करीब 3.4 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इस बंगले में बेडरूम, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम काफी बड़ा बनाया गया है. इसके अलावा गौतम अडानी का घर भी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मौजूद है.

अहमदाबाद में घर

गौतम अडानी गुजरात के रहने वाले हैं, इनका जन्म 24 जून 1962 को गुजरात में हुआ था. ऐसे में उनका एक घर गुजरात में भी है. गौतम अडानी का भी अहमदाबाद में एक घर है. गौतम अडानी का घर अहमदाबाद में मिथखली क्रॉसिंग के पास नवरंगपुरा में स्थित है. इसके अलावा गौतम अडानी के घर विदेशों में भी मौजूद हैं. गौतम अडानी का ऑस्ट्रेलिया के एबॉट पोर्ट में एक आलीशान बंगला भी है.

अडानी का कारोबार 

बता दें कि गौतम अडानी का कारोबार कई सेक्टर में फैला हुआ है. गौतम अदनी की कोयला, तेल, गैस, बंदरगाह, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स, बिजली उत्पादन, विमानन जैसे व्यवसायों में उपस्थिति है. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक 29 मार्च 2023 को दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गौतम अडानी का नाम 24वें नंबर पर है. 29 मार्च 2023 को गौतम अडानी की कुल संपत्ति 47.2 बिलियन डॉलर थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.