दिल्ली से लेकर शिमला तक, गर्मी ने लोगों को किया बेहाल

झीलों के शहर भोपाल में सोमवार को दिन के तापमान के साथ चिलचिलाती गर्मी देखी गई, जो रविवार को दर्ज किए गए 38.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास थी.

  • 909
  • 0

सर्दी के बाद अब मौसम गरम करना शुरु कर दिया है. सुबह की धुप में भी काफी ज्यादा गर्मी होनी शुरु हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर शिमला तक मार्च से ही तेज गर्मी होने लगी है. लोग अभी से ही बेहाल होने लगे है. जो लोग इस बिलखती गर्मी में शिमला घुमने गए हैं, उन्हें भी वहां  जाकर इस गर्मी से राहत नहां है. 

ये भी पढ़ें:- टीना डाबी फिर करेंगी शादी, जानिए कौन हैं उनके हमसफर

झीलों के शहर भोपाल में सोमवार को दिन के तापमान के साथ चिलचिलाती गर्मी देखी गई, जो रविवार को दर्ज किए गए 38.7 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास थी. भारत मौसम विभाग के अनुसार भोपाल में अगले कुछ दिनों में तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ेगा. इसने भविष्यवाणी की है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान 41-44 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 

ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices Hike: आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर, दिल्‍ली-यूपी में पेट्रोल फिर हुआ 100 के पार

मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में तापमान लगभग 40 डिग्री के पार रहा, जैसेकि खरगोन जिला 43.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ राज्य में सबसे गर्म रहा, इसके बाद नर्मदापुरम में 42.3, खंडवा में 42.1, दमोह में 41, नौगांव में 41, राजगढ़ में 41, रतलाम में 41, खजुराहो में 40.8, ग्वालियर में 40.6, गुना 40.4 और शाजापुर 40 डिग्री रहा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT