शादी विवाह में इस तरह की घटनाएं लापरवाही के कारण होती है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक विवाह समारोह (Marriage Ceremony) के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इस घटना से पूरा परिवार परेशान है. मृतक की मौत से हर कोई दुखी है.
इस पूरे मामले पर सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि एक शादी के पंडाल में लोग जलपान कर रहे थे कि अचानक आई आंधी से पंडाल उखड़ कर ऊपर बिजली की हाईटेंशन तार से सट गया. वहीं दूल्हे (Groom) ने कहा, “तेज हवाओं के कारण पंडाल का एक खंभा उसके ऊपर चल रही एक हाई वोल्टेज लाइन को छू गया, जिससे घटना हुई.”
शादी विवाह में इस तरह की घटनाएं लापरवाही के कारण होती है. पंडालों में बिजली की व्यवस्था एकदम खराब होती है. ऐसे में हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है.