रोहित शर्मा को एकदिवसीय क्रिकेट का कमान दिए जाने पर पूर्व चयनकर्ता ने जताई आपत्ति

पूर्व सिलेक्टर का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों के रहते ही युवा खिलाड़ियों को तैयार करें और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को और भी ज्यादा मजबूत करें.

  • 931
  • 0

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने जाने पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपने विचार प्रकट किए है. कुछ ने इस फैसले की सराहना की है, तो वहीं कुछ ने विरोध भी किया है. ऐसे में पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई है. 

ये भी पढ़ें:-Kanpur: बेटी को गोद में लिए चिल्लाता रहा पिता, लगातार दारोगा बरसाता रहा लाठियां, वीडियो वायरल

दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि रोहित शर्मा को टीम का कमान देना तो सही है, लेकिन युवाओं पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में उन्हें कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को आप समुन्दर में नहीं फेक सकते. सीनियर खिलाड़ियों के रहते उन्हें भी इन सब चीजों का अवसर देना चाहिए.  

ये भी पढ़ें:-CDS रावत की मौत के बाद चीन ने उगला ज़हर

पूर्व सिलेक्टर का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों के रहते ही युवा खिलाड़ियों को तैयार करें और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को और भी ज्यादा मजबूत करें. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हमनें अनिल कुंबले को कप्तानी सौंपी थी और उसी वक़्त महेंद्र सिंह धोनी और इशांत शर्मा को भी तैयार किया था. इशांत शर्मा को इंग्लैंड दौरे पर भी भेजा गया था लेकिन वह उन्हें मौका नहीं मिला पर उन्हें विश्वास था कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT