पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है. पहले ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि उनकी मौत की सूचना गलत थी.
आरजेडी (RJD) नेता और बिहार की सीवान लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का कोरोना से निधन हो चुका है. पहले इस ख़बर को अफ़वाह बताई गई थी मगर समाचार वेबसाइट आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार ये सच है.
दरअसल पहले तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से ये कहा गया था कि सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही है वो अफवाह है और उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज इस वक्त चल रहा है. पूर्व सांसद का दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद से शहाबुद्दीन की सेहत का ख्याल डॉक्टर लगातार रख रहे हैं. लेकिन अब लग रहा है कि शायद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: आधी-अधूरी शुरुआत के साथ आज देश में होगा 18 से अधिक उम्र वालों का वैक्सीनेशन
आपको बता दें कि बाहुबली शहाबुद्दीन की गिनती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी नेताओं में होती थी. एक हत्या के एक मामले में अदालत ने उसे दोषी करार दिया था. सजायाफ्ता शहाबुद्दीन दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है. सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही उनकी मौत की खबरें चल रही थीं.
ये भी पढ़ें: गुजरात के भरूच में पटेल अस्पताल के कोविड वार्ड में लगी भयानक आग, 16 मरीजों की गई जान
वैसे लोगों इन दिनों लोग इस तरह की बातों पर इसलिए भी विश्वास कर रहे हैं. क्योंकि आज दिन कई सारे लोगों की खबरें कोरोना के चलते उन्हें सुनने को मिल रही है. इस परिस्थिति में लोगों के मन में हमेशा नकारात्मक विचार ही घूमते हुए नजर आ रहे हैं.