Hindi English
Login

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ जाएंगे पीएम मोदी, कल होगा अंतिम संस्कार

प्रकाश सिंह बादल सिख-केंद्रित पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के संरक्षक थे. वह पहली बार 1970 में पंजाब के सीएम बने थे.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 April 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सिरोमणी अकाली दल के मुखिया और पंजाब के पूर्व प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए दोपहर 12 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे. प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर चंडीगढ़ में रखा जाएगा. कल यानी गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बादल में दोपहर 1 बजे किया जाएगा.

पूरे देश में राजकीय शोक का ऐलान 

बता दें कि, पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल (95) का मंगलवार को निधन हो गया. उनका मजीठिया मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल  रहे थे. सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गृह मंत्रालय मुताबिक, भारत सरकार ने फैसला किया है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के निधन पर 26 और 27 अप्रैल को पूरे देश में राजकीय शोक रहेगा.

हरियाणा सीएम ने दी श्रद्धांजलि 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख जताया. उन्होंने श्रद्धांजलि भी दी. प्रकाश सिंह बादल एक सुलझे हुए नेता थे. वे दूरदर्शी नेता थे. वे गरीब, किसान के लिए आवाज़ उठाते रहे. वे 20 साल तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. आज एक युग का अंत हुआ. मैं अपनी और हरियाणा की जनता की तरफ से उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों स्थान दे.

बादल का राजनीतिक सफर 

प्रकाश सिंह बादल सिख-केंद्रित पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) के संरक्षक थे. वह पहली बार 1970 में  पंजाब के सीएम बने थे. बादल 12 फरवरी 1997 से 26 फरवरी 2002 की अवधि के बीच भी प्रदेश के सीएम बने थे. प्रकाश सिंह बादल 2017 में आखिरी बार इस पद रहे. 




Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.