Bihar: बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार को पुलिस खोज नहीं पा रही है. लेकिन वो अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दशहरे के दिन की एक तस्वीर सामने आई है.
Bihar: बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार को पुलिस खोज नहीं पा रही है. लेकिन वो अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दशहरे के दिन की एक तस्वीर सामने आई है. इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि फरार चल रहे कार्तिक कुमार मोकाम में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जब नीलम देवी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने के बाद अपने क्षेत्र मोकामा पहुंची तो वो मोकामा बाजार की जनता से मिलने गईं. इस दौरान नीलम देवी के साथ पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार भी साथ दिखे जो फरार चल रहे हैं. इस तस्वीर में कई कार्यकर्ता भी दिख रहे हैं जो नीलम देवी को फूल के बुके देते नजर आ रहे हैं.
कार्तिक सिंह ने दी सफाई
इस फोटो के सामने आते ही कार्तिक सिंह ने सफाई दी है. कार्तिक ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि वे बराबर मिलते रहते हैं. ये तस्वीर पुरानी है. इधर अब सबसे बड़ा सवाल यह उठने लगा है कि जब कार्तिक सिंह मीडिया के सामने आकर बात कर सकते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है?
अपहरण केस में हैं फरार
आपको बता दें कि, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एमएलसी कार्तिक सिंह को कानून मंत्री बनाया गया था. उनके कानून मंत्री बनने के बाद ही उनका पुराना केस सामने आ गया. इस मामले ने तूल पकड़ लिया. अंत में कार्तिक सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. कोर्ट से उनको राहत नहीं मिली हैं. दानापुर कोर्ट में लगातार तारीख मिल रही है. इस केस में अब 12 अक्टूबर को सुनवाई है.
जाने क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला 2014 का है. बिहटा में राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह का अपहरण हुआ था. इस मामले में बिहटा थाने कार्तिक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इसमें कार्तिक सिंह पर वारंट था. उन्हें 16 अगस्त को कोर्ट में सरेंडर करना था. लेकिन वह 16 अगस्त को मंत्री पद की शपथ ले रहे थे.