Story Content
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. दादा के नाम से मशहूर गांगुली फिलहाल बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. बतौर कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दिया है. बीसीसीआई अध्यक्ष इन दिनों परिवार के साथ लंदन में हैं और वहीं अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह बेटी सना के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जैसे ही दादा के जन्मदिन की शाम शुरू हुई, उनके करीबियों ने जन्मदिन समारोह के लिए कोई होटल या समुद्र तट नहीं बनाया, लेकिन लंदन की एक शांत सड़क पर उत्सव की योजना बनाई गई थी। इस सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसमें दादा, बेटी सना, पत्नी डोना और करीबी उनके साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
Very happy birthday to #Dada on his 50th Birthday .. See how he celebrates with his daughter #Sana in London @SGanguly99 @news18dotcom pic.twitter.com/2s45fBClfb
— Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) July 8, 2022
Comments
Add a Comment:
No comments available.