Story Content
देशभर में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी या फिर कोई क्रिकेटर सभी कोरोना की चपेट में आ रहे है. वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना के शिकार हो चुके है. जिसकी जानकारी गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. उन्होंने ट्वीट किया, "हल्के लक्षणों का अनुभव करने के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण कराएं और सुरक्षित रहें."
आपको बता दें कि गौतम गंभीर पिछले कुछ समय से राजनीति में और कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं. कई बार आपके बयानों से चर्चा में रहते हैं. इसके साथ ही 2022 के आईपीएल में पहली बार भाग ले रही लखनऊ की टीम ने उन्हें मेंटर बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले भी वह लगातार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज को लेकर बात कर रहे थे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.