पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने की भविष्यवाणी, विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड टूटने की भविष्यवाणी की जा रही है. यह भविष्यवाणी भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने की है वह मानते हैं कि, अगले एक दशक में तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह रिकॉर्ड कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली ही तोड़ेंगे.

  • 854
  • 0

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के टूटने की भविष्यवाणी की जा रही है. यह भविष्यवाणी भारत के पूर्व क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ ने की है. वह मानते हैं कि, अगले एक दशक में तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा. यह रिकॉर्ड कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली ही तोड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार, जमकर मनाया जा रहा है जीत का जश्न

क्रिकेट के भगवान कहे जाते है महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर

आपको बता दें कि, सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड में से एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में उनके 200 मैच खेलने का है. सचिन इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. हाल ही में विराट कोहली ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100 टेस्ट मैच खेला है, और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले सचिन से कोहली अभी 100 टेस्ट मैच पीछे हैं. लेकिन पूर्व क्रिकेटर गायकवाड़ ने भरोसा जताया है कि, कोहली अगले एक दशक तक क्रिकेट खेल सकते हैं और गजब की फिटनेस वाले कोहली में यह रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी क्षमता है. जब तक वह फिट रहते हैं, तब तक उन्हें कोई टीम से बाहर नहीं निकाल सकता. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के न जाने कितने रिकॉर्ड हैं. हर क्रिकेटर का एक ही सपना होता है की वह इस महान बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बराबरी करे या तोड़ सके. 

यह भी पढ़ें:यूजर्स ने की 'द कपिल शर्मा' शो बायकॉट करने की मांग, जानिए क्या है वजह ?

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज

गायकवाड़ ने कहा कि, कोहली अपनी फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक हैं. कोहली अगर 200 वें टेस्ट मैच तक जाते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. उन्होंने ने आगे कहा कि, कोहली को 100 टेस्ट मैच और खेलने के लिए सात या आठ साल ही लगेंगे. ऐसे में वह 200 टेस्ट के करीब होंगे. आपको बता दें कि, अभी भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोहली का 100 टेस्ट मैच था. कोहली ने अपने 100 टेस्ट मैच में 50.36 कज औसत से 8007 रन बनाये हैं. वहीं टेस्ट करियर में कोहली के नाम अब तक 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT