Lok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के ब्लड टेस्ट कराने का समय हो गया है. गुरुवार को वह पटना से दिल्ली के रवाना हुए हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव गुरुवार को दिल्ली के रवाना हुए हैं. दिल्ली में उनका ब्लड टेस्ट होना है. यह जांच दिल्ली में ही होती है इसलिए बिहार के पूर्व सीएम दिल्ली जा रहे हैं. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दिल्ली से लौटेंगे तो विपक्षी एकता की मीटिंग में शामिल होने के लिए बेंगलुरु भी जाएंगे.
2024 में कम से कम 300 सीटें आएंगी
6 जुलाई को पटना से रवाना होने से पहले लालू यादव ने विपक्षी एकता को मजबूत बताते हुए कहा कि महागठबंधन की (2024 के चुनाव में) कम से कम 300 सीटें आएंगी. प्रधानमंत्री भ्रष्ट लोगों के संचालक हैं. लालू यादव ने महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठा पटक को लेकर कहा कि, अभी सभी ने देखा कि वो (पीएम) जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया. इसके अलावा लालू यादव शरद पवार का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति से बूढ़ा आदमी कभी रिटार्ड नहीं होता है.
एकदम फिट हो गया हूं नरेंद्र मोदी को फिट कर देंगे: लालू
बता दें कि लालू बीते साल दिसंबर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद कुछ समय मंचों से दूर रहे. 23 जून को पटना में हुई विपक्षी बैठक में वे पहली बार पुराने फॉर्म में नजर आए. तब मंच लालू ने कहा था कि अब मैं एकदम फिट हो गया हूं और नरेंद्र मोदी को फिट कर दूंगा. राजद के स्थापना दिवस पर उन्होंने दूसरी बार पीएम मोदी पर हमला करने का मौका मिला.