Hindi English
Login

पहले ड्राइवर ने जड़ा थप्पड़, फिर पुलिस वालों ने किया बुरा बर्ताव,जाने पूरा मामला

शनिवार को कालकाजी थाने पहुंची तब वहीं उस महिला ने अज्ञात बलेनो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 04 May 2022

करीब चार दिन पहले दिल्ली के अमर कॉलोनी में एक शर्मनाक घटना घटी. एक महिला, जो हॉज खास से अपने घर एक केब से जा रही थी, कभी रास्ते में उसे जांम मिला. जिसके बाद महिला ने देका कि दो लोग आपस में लड़ रहे है. एक स्कॉरपियो का ड्राइवर था तो दूसरा बलेनो का. 

ये भी पढ़ें:- Ipl 2022: धोनी के सामने डुप्लेसिस का अग्नी परीक्षा, दोनों के बीच होगी कांटे की टक्कर

इस लड़ाई को सुलझाने के लिए जब कैब ड्राइवर अपनी कार से फतर कर उन दोनों के पास पहुंचा तब बलेनो ड्राइवर इस काब ड्राइवर से भी झगर लिया, जिसके बाद काब में चल रही महिला भी काब से उतर कर उसे रोकने चली गई. इसी बीच बलेनो ड्राइवर ने उस महिला को एक जोर का थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद जब महिला को गुस्सा आया और वो जब इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाही चब बलेनो ड्राइवर ने महिला को जोर का धक्का दे दिया और फिर अपनी गाड़ी में बैठ कर महिला को गाड़ी से बी धक्का मारते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ. 

ये भी पढ़ें:- दफनाने की चल रही थी तैयारी, ताबूत खटखटाकर बोली- मैं जिंदा हूं

हालांकि महिला को कोई खास चोट नहीं आई और जब उसके बाद जब वो उठी तब  वो सीधे पुलिस थाने गई जहां उसकी बहस पुलिस वालों से भी हो गई और शिकायत भी दर्ज नहीं की गई. इस बात पर महिला का कहना है कि वहा मौजूद एक इंस्पैक्टर, सब-इंसपैक्टर और एक लेडी कॉन्सटेबल ने उसके साथ बदसलुकी की और मारा पीटा भी और प्रातकाल चार बजे पुलिस थाने से बाहर निकाल दिया. 

ये भी पढ़ें:- शहनाज गिल ने सलमान को कभी लगाया गले तो कभी किया Kiss, दिखी क्यूट बॉन्डिंग, देखिए वीडियो

इसके बाद जब वो शनिवार को कालकाजी थाने पहुंची तब वहीं उस महिला ने अज्ञात बलेनो ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस वाले के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया. इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया और उस वलेनो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.