Story Content
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. सीएम भूपेंद्र पटेल को बीजेपी ने घोटलोड़िया विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी का नाम काफी सुर्खियों में था उनको जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है. मोरबी हादसे के बाद से बहुचर्चित मोरबी विधानसभा सीट से कांतिलाल अमृतिया को टिकट दिया गया है. बता दें कि मोरबी पुल हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. हार्दिक पटेल को विरमगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. पटले पहली बार कोई चुनाव लडेंगे.
बीजेपी इस बार भी सत्ता पर अपना कब्जा जमाने के लिए फूक-फूक कर कदम रख रही है. पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने से पहले दिल्ली में बैठक किया था. बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हए थे. बता दे कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल चुनाव नहीं लड़ेंगे.
7वीं बार सत्ता में बने रहने की कोशिश
गुजरात को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य भी है. इसे बचाने के लिए पीएम मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता लगातार गुजरात दौरे पर हैं. इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आने से भाजपा और कांग्रेस के सामने नई चुनौती पैदा हो गई है. बीजेपी का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है. चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत और ऊर्जा लगा रही है.
दो चरणों में होंगे चुनाव
गुजरात में विधानसभा के लिए दो चरणो में वोटिंग होनी है. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को वहीं दूसरे चरण का चुनाव का 5 दिसंबर को होगा. जबकि 8 दिसंबर को नजीते आएगे. गुजरात के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 और उसकी मुख्य प्रतिंद्वद्वी कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं. मगर कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 111 हो गयी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.