मुंबई में खुला पहला एप्पल का स्टोर, सीईओ Tim Cook ने खुद किया ग्राहकों का स्वागत

देश में एप्पल का पहला स्टोर मंगलवार को यानी की आज मुंबई में खुल गया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस Apple स्टोर का उद्घाटन किया.

  • 302
  • 0

देश में एप्पल का पहला स्टोर मंगलवार को यानी की आज मुंबई में खुल गया है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने इस Apple स्टोर का उद्घाटन किया. मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एपल का पहला आधिकारिक स्टोर खोला गया है. सीईओ टिम कुक के साथ उनके सैकड़ो फैंस और ऑफिशियल इस मौके पर मौजूद थे. टिम कुक आज खुद भी एप्पल स्टोर में आए ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में नए एप्पल स्टोर पर जश्न का माहौल है. 

20,000 स्क्वायर फीट में फैला है स्टोर 

ये स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम हैं. आज 11 बजे से लोग यहां से खरीदारी करने के लिए पहले से ही इंतजार में थे. मुंबई में सुबह 11 बजे खुले इस स्टोर में 100 सदस्यों की टीम के काम करने की खबर है. 

सोमवार को भारत पहुंचे थे टिम कुक

बता दें कि सोमवार को एप्पल सीओ टिम कुक भारत पहुंचे थे. उन्होंने मुकेश अंबानी से उनके आवास एंटीलिया पर मुलाकात की थी. इसके अलावा एप्पल स्टोर के अधिकारिक लॉन्च से पहले कल एक प्राइवेट इवेंट में देश की जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की. देश के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सिलेब्रिटीज माधुरी दीक्षित और अरमान मलिक, रवीना टंडन, नेहा धूपिया से भी वो मिले.

गुजरात और राजस्थान से पहुंचे लोग

बता दें कि एप्पल स्टोर का मकसद यहां पर लोगों को अपने उत्पाद को सीधे बेचना, उनकी सर्विसेज और अन्य एसेसरीज को उपलब्ध कराना है. स्टोर का डिजाइन भी अच्छे से तैयार किया गया है. उद्घाटन का गवाह बनने के लिए मुंबई के अलावा राजस्थान और गुजरात से भी लोग मुंबई पहुंचे थे.

टिम कुक बुधवार को पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

मालूम हो की, बुधवार को दिल्ली में टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे. इसके अलावा वे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मिलेंगे. इसके बाद गुरुवार को दिल्ली में भी टिम कुक एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT