बठिंडा के एसएसपी (SSP) जीएस खुराना ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा है कि ये कोई आतंकी हमला नहीं है. अंदर का ही कोई मामला है. हमारी टीम बाहर इंतजार कर रही है.
पंजाब के बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग हुई है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह घटना सुबह 4 बजकर 35 मिनट हुई. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है. छावनी में घटना के बाद किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही. सेना ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में 4 फौजियों की मौत हो गई है. पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है.
किसी को अंदर जाने की परमिशन नहीं
बठिंडा के एसएसपी (SSP) जीएस खुराना ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा है कि ये कोई आतंकी हमला नहीं है. अंदर का ही कोई मामला है. हमारी टीम बाहर इंतजार कर रही है. अभी आर्मी ने हमें अंदर जाने की परमिशन नहीं दी है.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने बताया कि, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 04:35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोग हताहत हुए. स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया. सर्च ऑपरेशन जारी है. प्रोटोकॉल के मुताबिक रक्षा मंत्री को घटना की जानकारी दी गई है. रक्षा मंत्री ने बठिंडा की घटना को लेकर बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को भी बताया गया है.
गार्ड रूम से गायब हुई थी राइफल
पंजाब पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिलिट्री स्टेशन के यूनिट गार्ड रूम से 2 दिन पहले एक इंसास राइफल और 28 गोलियां गायब हुई थीं. आर्मी इसकी जांच भी कर रही थी. शक जताया जा रहा है कि इस राइफल का इस घटना में इस्तेमाल हो सकता है. आर्मी इस एंगल से भी इसकी जांच कर रही है.