वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है। इस दौरान कई चीज सस्ती तो कुछ महंगी हुई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया है। इस दौरान कई चीज सस्ती तो कुछ महंगी हुई है। मोबाइल फोन और चार्जर की बात करें तो इनके सस्ते होने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम लोगों के काम आने वाली वस्तुओं में बड़ी राहत दी है।
सोना चांदी सस्ता
साल 2024 का बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है जिसमें सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फ़ीसदी हो गया। इसके अलावा प्लैटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटा दिया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी होने की जानकारी दी है।
मोबाइल फोन और चार्जर
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी ऐलान किया है कि मोबाइल फोन और चार्ज पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 फ़ीसदी कर दिया गया है। इस तरह से अब मोबाइल फोन की कीमत में कटौती आएगी।
कैंसर दवाओं पर राहत
बजट में यह भी ऐलान किया गया है कि कैंसर के इलाज के लिए तीन दावों पर सीमा शुल्क में छूट दिया जाएगा। एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-राय ट्यूब और फ्लैट पैनल डायरेक्टर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में भी बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा फेरोनिकेल, ब्लिस्टर कॉपर का बेसिक कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है।