Hindi English
Login

दुनिया को अलविदा कह गए फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह, ICU में ली आखिरी सांस

फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह दुनिया को अलविदा कह गए, आज सोमवार 11 मार्च को फिल्म निर्माता का निधन हो गया है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 11 March 2024

फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह दुनिया को अलविदा कह गए, आज सोमवार 11 मार्च को फिल्म निर्माता का निधन हो गया है। धीरजलाल शाह के भाई हसमुख ने निधन की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि, 'मुंबई के अस्पताल में धीरजलाल का इलाज चल रहा था और सोमवार सुबह अंतिम सांस ली।' भाई ने धीरजलाल शाह के निधन का खुलासा करते हुए कारण बताया है उन्होंने कहा है कि, 'उन्हें कोविड था जिसके बाद उनके फेफड़ों में समस्या हो गई। पिछले 20 दिनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ था तब उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।'

इन फिल्मों का किया निर्माण

बता दें कि, धीरजलाल शाह के भाई ने बताया है कि, कोविड के कारण उनकी किडनी और हृदय प्रभावित हुए, इसके परिणामस्वरुप कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, धीरजलाल शाह ने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' और अजय देवगन की 'विजयपथ' का समर्थन किया था। इतना ही नहीं धीरजलाल शाह ने अनिल शर्मा की 'लव स्टोरी ऑफ स्पाई' का भी निर्माण किया है जिसमें सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दमदार एक्टिंग की है।

फिल्म निर्माता के निधन पर शोक

अनिल शर्मा ने धीरजलाल शाह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए यह कहा है कि, 'वे न केवल एक अच्छे निर्माता थे, बल्कि एक बहुत अच्छे आदमी थे। उन्होंने वीडियो की ऐसी दुनिया बनाई थी, जो एक तरह से क्रांतिकारी थी हम उन्हें याद करेंगे।' वहीं, निर्माता हरीश सुगंध ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, उन्होंने शहंशाह के वीडियो अधिकार खरीदे, जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई और वह वीडियो किंग बन गए। धीरजलाल के पास लगभग सभी फिल्मों का अधिकार था।'

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.