Story Content
आईपीएल में आज रात पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला होता रहा है. ये टीमें आईपीएल में 29 बार भिड़ चुकी हैं. यहां मुंबई इंडियंस ने 15 मैच जीते, जबकि 14 मैच पंजाब किंग्स के पक्ष में गए. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो पंजाब ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है. यानी पंजाब के किंग्स हमेशा सबसे ज्यादा बार आईपीएल चैंपियन रहने वाली मुंबई इंडियंस को बराबरी की टक्कर देते रहे हैं.
मजबूत शुरुआत
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने पहले दो मैच जीतकर मजबूत शुरुआत की थी. हालांकि इसके बाद हुए चार मैचों में पंजाब को सिर्फ एक जीत मिली. पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. वहीं मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद इस टीम ने बैक टू बैक तीनों मैच जीतकर शानदार वापसी की थी. फिलहाल मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.
जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में पक्की
फिलहाल जीत का पलड़ा मुंबई इंडियंस के पास है. लगातार तीन जीत दर्ज करने के बाद यह टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है. मुंबई के लिए अच्छी बात यह है कि उसके सभी बल्लेबाज लय में दिख रहे हैं. हालांकि गेंदबाजी के मोर्चे पर मुंबई की टीम पिछड़ती नजर आ रही है. तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर की जगह टीम में पक्की नहीं है और बाकी गेंदबाजों का अनुभव कम है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.