फर्नांडो सांतोस अब नही रहे पुर्तगाल के कोच, क्वार्टर फाइनल में मिली हार

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पुर्तगाल की टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.

  • 374
  • 0

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पुर्तगाल की टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. टीम के मुख्य कोच फर्नांडो सांतोस को हटाने की खबरें आ रही हैं. टीम में एक से बढ़कर एक कमाल के खिलाड़ी होने के बावजूद फर्नांडो सैंटोस को वर्ल्ड कप में उनके फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से बाहर किया जा रहा है.

फीफा वर्ल्ड कप

पुर्तगाल की टीम आज तक फीफा वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. इस बार टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई थी, ऐसे में माना जा रहा था कि कतर में चल रहे वर्ल्ड कप में टीम दमदार प्रदर्शन करेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टीम क्वार्टर फाइनल में ही बाहर हो गई. उसे मोरक्को के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

मोरक्को के खिलाफ मैच

मोरक्को के खिलाफ मैच में सैंटोस ने शुरुआती 11 खिलाड़ियों में टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को शामिल नहीं किया था. उन्हें दूसरे हाफ में स्थानापन्न के रूप में लाया गया. इसके साथ ही फर्नांडो के कुछ और फैसले भी आलोचना का शिकार हो रहे हैं. पुर्तगाली मीडिया के अनुसार, फीफा विश्व कप में टीम के प्रदर्शन की रणनीति को लेकर देश के फुटबॉल महासंघ और फर्नांडो सैंटोस के बीच काफी बहस हुई है. इसके चलते भी फर्नांडो को कोच पद से हटाने का फैसला किया गया है.

पुर्तगाल को चैंपियन बनाया

फर्नांडो सैंटोस को साल 2014 में पुर्तगाल का कोच बनाया गया था. यूरो कप 2016 में उन्होंने पुर्तगाल को चैंपियन बनाया था. यह पुर्तगाल का पहला खिताब था. 2018-19 यूईएफए नेशंस लीग में भी टीम उनके मार्गदर्शन में चैंपियन बनी थी. फर्नांडो ने कुल 109 मैचों में पुर्तगाल के मुख्य कोच के रूप में काम किया.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT