इस साल 2021 में फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा.
हमारी ज़िंदगी में सारे रिश्ते बहुत ज्यादा मायने रखते है पर मां और पिता का रिश्ता ऐसा होता है जिन्हें हम अपने शब्दों में ब्यां नहीं सकते. जैसे पूरी दुनिया अपनी मां के सम्मान के लिए 'मदर्स डे' सेलिब्रेट करती है. वही एक बच्चे के लिए उसके पिता किसी हीरो या सुपर हीरो से कम नहीं होते हैं. जो उनकी हर इच्छाओं को बिना किसी स्वार्थ के पूरा करते जाते हैं. ऐसे ही मदर्स डे की तरह पिता को स्पेशल फील कराने के लिए हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. वहीं इस दिन बच्चे अपने पिता से केक कटवाते हैं और उन्हें गिफ्ट देकर उनसे ढेर सारा आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान हर बच्चा पिता को स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए कुछ शानदार करने की कोशिश करता है. आपको बता दें कि इस साल 2021 में फादर्स डे 20 जून को मनाया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते है कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत कब और किस दिन से हुई थी.
'फादर्स डे' का इतिहास
वैसे तो विश्व के कई देशों में अलग-अलग तारीख और अलग-अलग दिन पर 'फादर्स डे' मनाया जाता है. लेकिन भारत सहित कई देशों में जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. बात करे फादर्स डे के इतिहास की तो इतिहासकारों का फादर्स डे को लेकर एक मत नहीं है. सभी लोग फादर्स डे पर अलग-अलग दिनों का उल्लेख करते हैं. जहां एक तरफ कुछ मानते हैं कि वर्जीनिया में फादर्स डे साल 1907 में पहली बार मनाया गया था, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ का कहना है कि वाशिगंटन में सबसे पहले फादर्स डे 19 जून 1910 में मनाया गया था लेकिन अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति कैल्विन कोली ने साल 1924 में फादर्स डे पर अपनी सहमति दे दी थी, जिसके बाद ही 1966 में राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी. इस खास दिन को मनाने की प्रेरणा साल 1909 में मदर्स डे से मिली थी. वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता की स्मृति में इस दिन की शुरुआत की थी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने इस दिवस को मनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति साल 1916 में दी थी. और राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने राष्ट्रीय आयोजन की घोषित साल 1924 में की गयी.