Cyclone Biporjoy: तबाही मचाएगा बिपरजॉय तूफान? तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट, पीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

Cyclone Biporjoy News: बिपरजॉय तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तेज गति से उत्तर-उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ा रहा है.

  • 355
  • 0

Cyclone Biporjoy Updates: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय ने विकराल रुप ले लिया है. समुद्र में हलचल बढ़ हो गई है, तेज लहरें उठकर किनारों से टकरा रही हैं. मुंबई से लेकर केरल तक तट पर तेज हवाएं भी चल रही है. तूफान की स्थिति को देखते हुए IMD ने अलर्ट जारी किया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यानी की आज दोपहर एक बैठक बुलाई है. माना जा रहा है पीएम मोदी तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे. 

मुंबई में तेज हवाओं के चलते फ्लाइट सेवा बाधित 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कहा कि, चक्रवात बिपरजॉय 11जून की सुबह गंभीर चक्रवाती तूफान में तबदील हो गया है. 15 जून को इसके गुजरात के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची के बीच पहुंचने की संभावना है. मुंबई में तेज हवाओं के चलते फ्लाइट के संचालन में बाधा आई है. 

रविवार को चक्रवात का केंद्र 

आईएमडी ने कहा कि पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर सक्रिय बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” रविवार की सुबह मुंबई से लगभग 580 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम, पोरबंदर से 480 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, द्वारका से 530 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, नलिया से 610 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और कराची (पाकिस्तान) से 780 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित रहा. 

मछुआरों को दी गई सलाह

आईएमडी ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे गुजरात, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप के समुद्र में मछली पकड़ने न जाएं. इसके अलावा गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में चेतावनी की स्थिति में बदलाव करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है.

तटीय इलाकों पर NDRF और SDRF की टीमें तैयार 

चक्रवात की चेतावनी के बीच तटीय इलाकों से टकराने की संभावना को देखते हुए गुजरात सरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है. वहीं कच्छ में निचले तटीय इलाकों से लोगों को हटाकर अस्थायी शेल्टर में भेजा जा रहा है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT