कृषि कानूनों पर विरोध के चलते सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत, पेड़ से लटका मिला शव

सिंघू बॉर्डर पर एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक किसान किसान गुरप्रीत सिंह ग्राम रुड़की तहसील अमरोह जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था.

  • 1021
  • 0

सिंघू बॉर्डर पर एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक किसान किसान गुरप्रीत सिंह ग्राम रुड़की तहसील अमरोह जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था. मृतक किसान की उम्र 45 वर्ष थी. मृतक का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला. मृतक किसान बीकेयू सिद्धपुर की यूनियन का था जिसके मुखिया जगजीत सिंह धलेवाल थे. कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़े: हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

बता दें कि कृषि विरोधी कानून के प्रदर्शन में पंजाब से आए दर्जनों ट्रॉलियां कुंडली सीमा पर हैं. इनमें प्रदर्शनकारी अपने गांव-क्षेत्र के लोगों के साथ रह रहे हैं. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले की अमरोह तहसील के रुड़की गांव का ट्रैक्टर-ट्रॉली भी काफी देर तक कुंडली बॉर्डर पर ही रहा.  प्रदर्शनकारियों में से एक रुड़की गांव निवासी 45 वर्षीय गुरप्रीत सिंह सिंह था. उसकी ट्रॉली के अन्य साथी दिवाली से पहले पंजाब गए हुए थे.  वह अपनी ट्राली पर अकेला रह रहा था. 

ये भी पढ़े: तमिलनाडु में लगातार बारिश जारी, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

बुधवार सुबह हुडा सेक्टर में अंसल सुशांत सिटी के आगे नंगल रोड पर पारकर मॉल के पास नीम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव रस्सी से लटकता देखा. लोगों ने इसकी जानकारी कुंडली थाने को दी. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया.  मृतक की पहचान पंजाब के गुरप्रीत सिंह के पुत्र गुरमेल सिंह के रूप में हुई है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT