Hindi English
Login

Exclusive Interview: एक्टिंग-राइटिंग की दुनिया में करण ओबेरॉय ऐसे मचाएंगे धमाल, ये है फ्यूचर प्लान

करण ओबेरॉय ने इंस्टाफीड के साथ खास बातचीत में कई तरह की चीजों को खुलकर रखा है। उन्होंने बताया कि किस तरह से वो एक्टिंग और राइटिंग की दुनिया में धमाल मचाने वाले हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 06 October 2020

इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे लोग मौजूद हैं जोकि एक साथ कई सारे काम करने में माहिर होते हैं। लेकिन एक ऐसे सेलेब्स को हम अच्छी तरह से जानते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं करण ओबेरॉय की जोकि एक्टर, सिंगर, एंकर और अब लेखक बन बैठे हैं। जी हां करण इस बार म्यूजिक, एक्टिंग और अपने लेख के साथ लोगों का दिल जीतने का काम करण बखूबी करने वाले हैं।

इंस्टाफीड ने अपने रोमांटिक गानों से लोगों का दिल जीतने वाले करण ओबेरॉय से कुछ खास बातचीत की। हमारे साथ हुई खास बातचीत में करण ने अपनी जिंदगी के कुछ शानदार पलों का जिक्र खुलकर किया। साथ ही अपनी चार किताबों के बारे में खुलकर बातचीत की। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में अब वो किस तरह से धमाल मचाने वाले हैं। यहां पढ़िए उनके साथ हुई हमारी खास बातचीत के बारे में यहां विस्तार से।


सवाल- आपके लिए लॉकडाउन का वक्त कैसा रहा है? आपको उस दौरान किस चीज ने व्यस्त रखा?

करण ओबेरॉय: लॉकडाउन का मुझे पर काफी पॉजिटिव प्रभाव पड़ा है। क्योंकि मैं काफी वक्त से किताब लिखना चाहता था जो काम इसमें पूरा हुआ है। हर व्यक्ति की एक इच्छा होती है कि वो कोई न कोई किताब, कविता या फिर कहानी लिखे। मेरी 4 चौथी किताब खत्म होने वाली है और 3 रिलीज होने के लिए तैयार है। दिसंबर तक मेरी पहली किताब आ जाएगी। उसके बाद बाकी किताबे आएगी। दूसरी बात ये है कि मुंबई एक ऐसा शहर जो हमेशा भाग दौड़ में लगा रहता है और इस चीज में हम कुछ भूल गए थे। मुझे लगता है कि लॉकडाउन एक अच्छा रिमाइंडर था दो चीजों के लिए। पहला जिन रिश्तों के लिए हम समय नहीं निकाल पा रहे थे उनके लिए इस दौरान हमने समय निकाला। वहीं, दूसरा हम जिस पृथ्वी पर रह रहे हैं वो हमारे पास एक ही है जिसे थोड़ी राहत की सांस लेने की जरूरत थी। ये एक तरह से वातावरण का पुल बैक था ये बताने के लिए कि ज्यादा घमंडी न बनो यदि आप पृथ्वी को औऱ परेशान करोगे तो हम आपको बंधकर रख देंगे। इस चीज का असर मुझे देखने को भी मिला है। 

सवाल: जैसा कि आपने बताया कि आप कुछ किताबों पर काम कर रहे हैं और साथ ही साथ आप गाने भी बना रहे हैं तो आपका अनुभव कैसा रहा है अपनी संगीत की जड़ों से एक बार फिर से जुड़ने का?

करण ओबेरॉय: इसके फिर से दो पहलू हैं। एक तथ्य यह है कि मैं एक ऑन-स्टेज कलाकार रहा हूं, बैंड ऑफ बॉयज हमारे लाइव परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। दुर्भाग्य से इस महामारी के कारण हम दर्शकों से जुड़ नहीं पाए हैं जिस तरह से हम चाहते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि बहुत से लोग हमसे पूछ रहे हैं कि हम बैंड के रूप में क्या कर रहे हैं? तो हम सिर्फ गाने गा रहे हैं और वर्चुअल परफॉर्मेंस कर रहे हैं। लेकिन अब चूंकि लोगों का पूरा फोकस ऑनलाइन पर है, इसलिए हमसे जुड़ने वाले लोग जानते हैं कि हम अभी भी एक बैंड के रूप में मौजूद हैं और हम अभी भी गाने कर रहे हैं। एक कलाकार के रूप में मुझे गाने के अलावा और संगीत बनाने या फिर लोगों के जीवन को छूने के अलावा किसी भी चीज में आनंद नहीं आता है। मेरे पास करण ओबेरॉय ऑफिशियल नाम का हैंडल है जहां मैं यूट्यूब पर जाकर कोई भी क्लासिकल गाना उठाकर उसे वापस से गाता हूं। इसके अलावा मैं लोगों की रिक्वेस्ट लेकर उस गाने को फिर से रिक्रिएट करता हूं। ऐसा करके मुझे बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है खासकर जो कमेंट्स और प्यार लोग मुझे पर बरसते हैं। एक लाइव परफॉर्मर के तौर पर हमें कभी ये समझ नहीं आया कि गाने की लिपसिंग कैसे करते हैं? क्योंकि जो गाना बनाने की खुशी होती है वो उसमें नहीं होती है। ऐसे में मैं गलतियां करना चाहता हूं ताकि कुछ चीजे हो सकें। ऐसे करके ऑडियंस को भी एक तरह का अनुभव मिलेगा।

सवाल: जो आप किताबे लिख रहे हैं उनके बारे में हमें कुछ बताई?

करण ओबेरॉय: मुझे पुराने जमाने की रोमांटिक कहानियां काफी ज्यादा पसंद आती है। हमेशा से ही वो मुझे पसंद आई है। मेरी जो पहली किताब है उसका नाम है होली काऊ। वो मेरी जिंदगी के उस हिस्से के बारे में है जब मेरा बहुत अच्छा वक्त नहीं चल रहा था।  उस हिस्सों को मैंने एक धागे में पिरोकर बताया है कि कैसे मेरी जिंदगी में गिरावट आई है और मैं कैसे उभकर उससे अपनी जिंदगी फिर से शुरु की।  दूसरी है रॉकस्टार इन रिवर्स  जोकि एक म्यूजिशन की कहानी है। जिसको जिंदगी एक और मौका देती है प्यार के जरिए। फिर से वो खुद को परखता है और जानता है कि वो इतना फेमस कैसे बना।  उसके बीच एक और रिलेशनशिप दिखाया गया है  एक आदमी और औरत का। मेन मैसेज है इस किताब का कि जिंदगी आपको एक बार नहीं बल्कि कई बार जीने का मौका देती है। जब तक आपके आसपास सही तरह के लोग मौजूद होते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा नेगेटिविटी है। सोशल मीडिया ने कुछ इस तरह के रोक्षसों को जन्म दे दिया है। जिसके चलते हम लगातार एक-दूसरे पर लोगों को हमला करते हुए देख सकते हैं। हर तरफ काफी ज्यादा जहर फैला हुआ है। तीसरी किताब की बात करें तो उसका नाम है लव एट फर्स्ट सेक्स जोकि दूसरी किताब की चीजों पर आधारित है। वहीं, चौथी किताब पर काम अभी चल रहा है।

सवाल: बैंड ऑफ बॉयज से लेकर जस्सी जायसी कोई नहीं जैसे शो फिर एक वेब सीरीज और साथ ही एक लेखक बनना तो इन सबके बाद आप अपनी जर्नी को कैसे देखते हैं?

करण ओबेरॉय: देखा जाए तो मेरे लिए ये एक मिक्स बैग रहा है। लोगों ने मुझे से कहा कि एक्टिंग करते रहते तो जिंदगी कुछ औऱ होती। आप सिर्फ गाना गाते तो आपका करियर किसी और तरह का होता। लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी किया है मैं उससे बहुत खुश हूं।  क्योंकि मैंने अपनी फीलिंग दर्शाई जिस तरह से मैं चाहता था और इस काम में मुझे बहुत मजा आया। मेरे लिए पैसा और फेम ज्यादा मयाने नहीं रखता है।  ये सब मेरे लिए एक बड़े से प्जाल का हिस्सा है। मुझे खुशी होती है जब मैं कुछ लिखता या फिर एक्टिंग करता हूं। फिलहाल में कुछ शो में एक्टर के तौर पर काम कर रहा हूं, जिसके लिए मैं 15 अक्टूबर से शूटिंग शुरु करूंगा।  मैंने एक फिल्म भी की है जिसका नाम है  स्टेबरी पॉइंट। वो इंडिया की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें एक सिंगल एक्टर है जोकि जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। एक गाना है और वेब शो है जो मैं कर रहा हूं। एक इंसान होने के नाते मेरे लिए व्यक्तिगत बढ़त करना काफी ज्यादा जरूरी है। 


सवाल: जब भी आप एक एक्टिंग का ऑफर लेते हैं तो वह क्या चीज है जिस पर आप गौर करते हैं?

करण ओबेरॉय: एक ज़ाहिर सी बात है कैरेक्टर के साथ जुड़ाव या इसका एंटी कास्टिंग हिस्सा। जैसे कि इनसाइड एज करना मेरे लिए एक चुनौती था क्योंकि मैं कभी भी एक नकारात्मक भूमिका में नहीं दिखा था, वो भी एक अभिमानी वाइब वाले के किरदार के रूप में। मैं निर्देशक की दृष्टि से बहुत यकीन करने वाला  इंसान था। मेरे लिए सभी दर्शकों के जीवन में एक चीज जो बहुत महत्वपूर्ण है, वह ईमानदारी। जिसके साथ निर्माता या लेखक कहानी कहना चाहते हैं। इसके अलावा, बाद में मैं चीजे फ्रेम में कैसे फिट बैठता हूं उस पर गौर करता हूं। 

सवाल: क्या आपके पास कोई ऐसी खास शैली है जिसे आप कभी भी न नहीं कह सकते हैं?

करण ओबेरॉय: रोमांस और प्यार। मैं कभी भी वेब सीरीज और म्यूजिक को न नहीं कह सकता हूं। यदि मुझे कहीं भी रोमांस दिखता है तो मैं बिना किसी सवाल के उसका हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाता हूं।

सवाल: महामारी के दौरान आप बैंड बॉयज के साथ कैसे संपर्क में रहे?

करण ओबेरॉय: हमने आपकी तरह ही तकनीक का इस्तेमाल किया है, हम फेसबुक पर मंडे मैडनेस नाम ता एक शो करते हैं। वहीं, दूसरे शो को थर्ज़्डे थ्रोबैक कहा जाता है। हम 20 साल से इस बिजनेस में हैं और लाइव कॉन्सर्ट क्षेत्र में हमने लगभग 1000 शो किए। तो, हमारे पास बहुत सारे स्निपेट्स हैं, जो हमें मेड थर्ज्डे थ्रोबैक करने में मदद करता है। हमने अभी अपना पहला वर्चुअल कॉन्सर्ट खत्म किया है, लगभग दो सप्ताह पहले हमने और अधिक बजाया है। एक और दिलचस्प बात जो हम करते हैं, वह यह है कि ऑनलाइन म्यूजिक बनाने में हमेशा पिछड़ापन रहता है, इसलिए हम गाना रिकॉर्ड करते है और उनमें से एक को व्हाट्सएप पर भेज देते है और वे एक साथ उसे रख देता है इस तरह से हम गाने के साथ आते हैं। बैंड के रूप में ये पिछले कुछ महीने हमारे लिए बहुत प्रोडक्टिव रहे हैं। हमें दिसंबर इन्क्वायरीमिल रही है, इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम वापस आकर फिर से मंच पर धमाल मचाएंगे।

सवाल: हमें उन वेब-शो के बारे में कुछ बताएं, जिन पर आप काम करना शुरू कर चुके हैं?

करण ओबेरॉय: विक्रम भट्ट की एक वेब-फिल्म है तो उसके लिए मैंने शूटिंग शुरु कर दी है। यह एक लव ट्रेंगल पर आधारित है लेकिन इसमें एक थ्रिलर एलिमेंट जुड़ा हुआ है। मैं कुछ वेब-कंटेंट भी प्राड्यूस कर रहा हूं और हम अभी उसके प्री-प्रोडक्शन के बीच में हैं। एक मैं एक वेब-शो के क्रिएटिव हेड के रूप में काम कर रहा हूं जो एक प्लेटफॉर्म के लिए सबसे बड़े शो में से एक है और अगले साल की सबसे बड़ी रिलीज है। एक और मेरे पास अपने इन्डिजनस प्रोडक्शन के दो शो भी है। इसलिए, मुझे एक बैलेंसिंग एक्ट करना पड़ता है।


सवाल: क्या यह थका देने के साथ-साथ परेशानी से भरा नहीं है?

करण ओबेरॉय: मैं उन चीजों को करने से बिल्कुल भी नहीं थकता हूं जो मुझे करना पसंद है। मैं हमेशा से ही उत्साह से भरे रहने वाला व्यक्ति हूं यहीं चीज मुझे कई और काम करने के लिए एनर्जी देती है। मैंने करीब एक साल तक खुद को तैयार किया है ताकि मैं इस तरह की तमाम चीजों को हैंडल करने में सक्षम हूं। अभी भी राइटिंग मेरी प्रोसेस में है। ये जिंदगी का मजा है जिसके चलते मैं बिल्कुल भी नहीं चाहता हीं कि कुछ भी मिस करूं। हां लेकिन कभी-कभी थक जाता हूं लेकिन वो चलता है।

यहां देखिए करण ओबेरॉय का पूरा इंटरव्यू....


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.