सब ठीक जा रहा था मैंने मुंबई आते ही 7 पायलट शूट किए लेकिन एक भी अप्रूव नहीं हुआ। सभी अच्छे प्रोडूसर्स के साथ थे।
टीवी और बॉलीवुड की दुनियां अक्सर हर किसी को प्रभावित करती है और हर कोई इसका हिस्सा बनना चाहता है। ऐसे ही कई लोग हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत से अपने सपने पूरे किये और आज हर घर में उन्हें पसंद भी किया जाता है। उन्ही चेहरों में से एक चेहरा है उतरन सीरियल से हर घर में पहचान पाने वाली प्रगति मेहरा जिन्होनें उस सीरियल में तपस्या की मां का किरदार निभाया था। इन्स्टाफीड की इस खास कड़ी में हमने बात की टीवी एक्ट्रेस प्रगति से और उनसे जाना उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं के बारे में। कैसा रहा उनका सफर? कैसे रखा इस दुनिया में कदम?प्रगति द्वारा दिए इन सभी सवालों के जवाब और उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश पढ़िए यहां....
प्रश्न-1: एक्टिंग में आने के बारे में कब सोचा?
प्रगति: मैं बचपन से ही एक्टिंग में जाना चाहती थी। लेकिन मैं दिल्ली में पली-भड़ी हूं तो उन दिनों इतना कुछ खास पता नहीं था इस लाइन के बारे में। मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां सभी डॉक्टर्स हैं। तो थोड़ा अलग और नया फील्ड था मेरे लिए। इसलिए ऐसा लगता था कि कैसे होगा कहां से होगा। दिल्ली में रहते हुए टीवी पर रहने के लिए बीएस एक चीज़ थी कि आप न्यूज़ रीडर बन सकते हैं। मैंने शुरुवात रेडियो से की थी। क्योंकि आकाशवाणी और दूरदर्शन एक ही जगह पर है ये मेरे लिए थोड़ा लकी रहा कि मुझे वहां किसी ने देखा और मुझसे पूछ लिया कि आप टीवी पर एंकरिंग करना चाहेंगें। मुझे लगा अच्छा ऑप्शन है और मैंने हां कर दिया। फिर मुझे दूरदर्शन के ही एक सीरियल के लिए अप्रोच किया गया। फिर मैंने 2 साल बाद सोचा कि अगर इसी में कॅरियर बनाना है तो मुंबई जाना चाहिए।
प्रश्न-2: दिल्ली से शुरू हुआ रेडियो जॉकी के तौर पर सफर मुंबई तक कैसा रहा?
प्रगति: मैं सबसे पहले मुंबई मात्र 15 दिन के लिए आई थी। क्योंकि मैं यहां किसी को नहीं जानती थी। लेकिन मैं खुद को बहुत लकी समझा जैसे मुंबई मेरा ही इंतज़ार कर रहा था। क्योंकि मैंने आते ही 7 एड शूट किये थे और मुझे लगा कि लेकिन यहां तो बहुत काम है। सब ठीक जा रहा था मैंने मुंबई आते ही 7 पायलट शूट किए लेकिन एक भी अप्रूव नहीं हुआ। सभी अच्छे प्रोडूसर्स के साथ थे। कहीं न कहीं मुझे लगा 7 में से कम से कम 2 तो अप्रूव होंगें पर नहीं हुए।जो कि एक एक्टर के हाथ में नहीं होता। फिर कुछ टाइम बाद कई सीरियल में काम किया लेकिन मुझे उतरन से पहचान मिली।
प्रश्न-3: किस तरह के प्रोजेक्ट्स करना पसंद है आपको? क्या लीड रोल करने का मन नहीं किया?
प्रगति: मुझे फिलर की तरह काम करना पसंद नहीं है। अगर किसी का मुझे कॉल आता है और वो मुझे मेरे रोल को डिस्क्राइब नहीं कर पाता तो में उसे नहीं करती। मुझे जानना होता है मुझे क्यों चुना गया है। या इस रोल की इम्पोर्टेंस क्या है। या सिर्फ जगह भरने के लिए रखा जा रहा है।शॉट चाहें 1 या 2 दिन का हो पर उसका इम्पैक्ट होना चाहिए। मैं आलू बनकर काम नहीं करना चाहती कि ये नहीं मानी तो ये कर लेगी। मुझे वो रोल करना पसंद है जिसमे मेरे रोल की कोई वैल्यू हो।
प्रश्न-4: लॉकडाउन कैसा रहा आपका? क्या कुछ नया सीखा?
प्रगति: नहीं मैं ऐसा कुछ नहीं कहूंगी कि मैंने कुछ नहीं नया ढूंढ लिया खुद में क्योंकि मेरी अच्छाई मेरी खामियां मुझे पहले से ही पता थी। खाना बनाना मुझे पहले से ही बहुत पसंद है तो मैं ये भी नहीं कह सकती कि मैंने अपने अंदर के शेफ को ढूंढ लिया। क्योंकि मैं पहले से ही अच्छा खाना बना लेती हूं। हां इन दिनों घर पर काफी समय दिया। खुद के लिए खाना बनाया बाकि कुछ खास या नया नहीं किया।
प्रश्न-5: एक्टिंग के अलावा आपकी और किस चीज़ में रूचि है।
प्रगति: मेरी रूचि समय के साथ बदलती रहती है।ऐसा कुछ नहीं है जो बचपन से लेकर आजतक मुझे पसंद हो। जो चीज़ मुझे ठीक लगती है पसंद आती है मैं उसे जरूर ट्राई करती हूं। फ़िलहाल मुझे गमलों में सब्ज़ियां उगाने का शौक चढ़ गया है। वैसे मुझे प्लांटिग करना बहुत पसंद है। मेरी वॉल्कोनी पर मैंने बहुत से पौधे लगाए हैं लेकिन गमलों में सब्ज़ियां उगाना मैंने अभी शुरू किया है। इसके अलावा एक चीज़ है जो मुझे बचपन से पसंद है और आज तक नहीं बदली और वो है ट्रेवल। मुझे ड्राइव करना भी बहुत पसंद है और जब भी मौका मिलता है में ड्राइव करती हूं।